Ayushman Card: सरकार के द्वारा निशुल्क में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गरीब परिवारों को आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। आयुष्मान कार्ड आयुष्मान भारत योजना एवं प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जारी किया जाता है। आयुष्मान कार्ड धारकों को सरकार के द्वारा ₹500000 तक का फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है, आयुष्मान कार्ड आज के समय में बनाना काफी आसान हो गया है। अगर आप आयुष्मान कार्ड के पात्र हैं तो आप घर बैठे मोबाइल फोन या स्मार्टफोन के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन तरीके से भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं।
हालांकि पहले आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया काफी जटिल थी लेकिन अब सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया को काफी सरल बना दिया गया है। नई जानकारी सामने आई है कि अब वोटर आईडी कार्ड के माध्यम से भी आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है।
अब वोटर आईडी से बनेंगे आयुष्मान कार्ड
सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 70 वर्ष से अधिक बुजुर्गों के आयुष्मान कार्ड बनाने की पहल चलाई गई है। वह सभी बुजुर्ग जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो चुकी है उन सभी बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड वोटर आईडी कार्ड के पहचान के आधार पर बनाया जा रहा है।
अगर आपके घर में कोई भी व्यक्ति है जिनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो चुकी है, तो आप उनका आयुष्मान कार्ड वोटर आईडी कार्ड के आधार पर बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए खुद मोबाइल एप या वेबसाइट की मदद से आवेदन कर सकते हैं या आप अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC), सरकारी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य हॉस्पिटल (CHH) या ग्राम पंचायत केंद्र में जाकर बनवा सकते हैं।
क्या है प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और आयुष्मान कार्ड?
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-jay) , केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है, यह योजना खास तौर पर स्वास्थ्य बीमा योजना के रूप में जानी जाती है। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को निशुल्क के इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड जारी किया जाता है। आयुष्मान कार्ड लाभार्थी को योजना के माध्यम से प्रत्येक वर्ष 5 लख रुपए तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है आयुष्मान कार्ड धारक इस कार्ड का उपयोग करते हुए सरकारी और प्राइवेट अस्पताल (जो लिस्ट में हो) में जाकर इलाज करवा सकते हैं।